मुस्कुराती
मंजिलें , मुस्कुराती कदम ,
आपके
कदम ! आपकी मंजिल तक आपको
पहुँचाने का छोटा सा
प्रयास ! सफलता और निराशा के भंवर से, आपके
संकल्पों को दृढ़ करता
हुआ , आप के जुनून
की एक छोटी सी प्रेरणा !
आपका एक सधा
हुआ कदम – एक छोटा सा सुकून!
मजबूत इरादों
और स्फूर्ति के साथ उठने वाले पैरों
को खूबसूरती के पंख लगा दें ,तो
आपकी राहें बाहें फैलाकर
आप के लिए उत्सुक होंगी .अतः हम www.betraditional.com प्रस्तुत करते हैं : आकर्षक रूप में लक्ष्य की ऊँचाइयों को छूती
जूतियों की अनोखी श्रंखला!
जूतियाँ अच्छे चर्म से
बनी , मोतियों और धागों की
कड़ाई से सजी , सुन्दर पैरों की खूबसूरत पहचान है .ये हमारे पैरों की
उँगलियों को गोल या M-आकार की
भारी कढाई से कवर
करती है .यह
पैरों को सम्पूर्ण नहीं ढकती हैं .एड़ी
से पंजे तक यह लगभग सीधा रबर सोल
लिए होती है .यह सोल बहुत आरामदायक होता है.इनके दायें और बायें पैर की आकृति सामान होती है. ये
सांस्कृतिक और कलात्मक
जूतियाँ जमींदारों ,नवाबों और
महारानियों की पहचान थीं .शेरवानी
,कुरता-पायजामा ,भारी लहंगों और साड़ियों के साथ पहने जाने वाली जूतियां , शादी और समारोह में पहने जाने लगीं .आज ये युवा पीढ़ी की हरकदम ऊर्जा बन चुके हैं .
हम
जूतियों की प्रथम कारीगरी से आप की पहचान करवाते हैं –फुलकारी से.
FUL –ART OF FLOWERS
KARI-EMBROIDERY
यह कला
अनेक हाथों की मेहनत
से गुजरती है. इसमें डिज़ाइनर कपडा खरीदा
जाता है ,जिसमें अलग अलग प्रिंट्स होते हैं .उन्हें चुन कर गाँवों की महिलाओं को कढाई के लिए
दिया जाता है.फिर उनसे एकत्रित करके जूतियों में उपयोग किया जाता
है.यह वस्तुतः पंजाब के कुशल कारीगरों की देन है.सांस्कृतिक रूप से
इन जूतियों का विवाहों में अत्यधिक महत्व है. यह सास का अपनी बहु को दिए
उपहारों में से एक होता है .
हम एक और अनुपम कारीगरी से आप की पहचान करवाते
हैं:-“दबका “.यह सूई से
बीड्स आदि का बहुत विस्तृत काम होता है.इसमें अलग अलग रंगों की बीड्स से धागों की सहायता से फूल,पत्तियों और मोरों के
खूबसूरत पैटर्न्स बनाए जाते
हैं.फिर इन्हें कारीगर से एकत्रित किया
जाता है . फिर जूतियों में लगाया जाता है.सांस्कृतिक रूप से यह कला भी
विवाहों आदि के लिए महत्व
रखती है और आज ये हमारे पैरों के लिए विशेष कलाकृति बन गयी हैं.यह भी पंजाब
की प्रसिद्ध और एतिहासिक देन है.
सृजनशील होकर उठते हमारे
कदम ,
सूक्ष्म कारीगरी का हाथ लिए हमारे प्रयत्न ,
आप को हर सफलता में ढालते हैं हम ,क्योंकि
हम हैं: "Be Traditional"